Home » राजस्थान » नोहर फीडर एवं जसाना वितरिका में सिंचाई पानी की मांग को लेकर गांव भगवान में किसानों की जनसभा आयोजित

नोहर फीडर एवं जसाना वितरिका में सिंचाई पानी की मांग को लेकर गांव भगवान में किसानों की जनसभा आयोजित

ग्राम पंचायत भगवान में मंगलवार को मुख्य चौपाल में किसानों की जनसभा का आयोजन किया गया।जनसभा में आसपास के गांवो काफी संख्या में किस पहुंचे।इस मौके पर पूर्व प्रधान सोहनलाल ढिल किसान जनसभा में पहुंचे उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नोहर‌ फीडर एव जसाना वितरिका में लंबे समय से किसान अपने हक का 332 क्यूसेक सिंचाई पानी के लिए संघर्ष कर रहा है।लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण फसलों पर संकट मंडरा रहा है।उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 23 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई भगवान हेड पहुंचें।किसान नेता सुरेंद्र सिहाग ने बताया कि महापंचायत में क्षेत्र नोहर फीडर एव जसाना वितरिका से जुड़े हुए लगभग 35 गांवों ‌के किसान पहुंच कर अपनी हुंकार भरेंगे और जब तक हक का सिंचाई पानी नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।मंगलवार को गांव देईदास,भगवान,टोपरिया,ढण्ढेला,श्योदानपूरा,खिन्नानियां,पिचकराई में किसान नेताओं जनसंपर्क कर तेज करते हुए सिंचाई पानी के इस मुद्दे को लेकर किसानों में भारी जोश देखा जा रहा है। किसान नेता घर-घर जाकर ग्रामीणों को इस महापंचायत में शामिल होने का न्योता दे रहे है।इस मौके पर पूर्वप्रधान सोहन ढिल,किसान नेता सुरेंद्र सिहाग, दशरथ वर्मा अध्यक्ष, शिवकुमार सहारण अध्यक्ष, जगदीश कड़वासरा अध्यक्ष, प्रशासक राजेंद्र न्यौल, राजेंद्र सिहाग, मुखराम, मंगतूराम, रामसिंह बैनिवाल, कालूराम सिहाग, सुखदेव, सोहन लाल,काशीराम,भानी सिहाग, धर्मपाल, राजाराम, बृजलाल,सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार