Home » राजस्थान » रायसर थाना क्षेत्र में एक रात में तीन चोरी:धौला के दो मंदिर और माथासुला की थड़ी बनी निशाना, ग्रामीणों में आक्रोश

रायसर थाना क्षेत्र में एक रात में तीन चोरी:धौला के दो मंदिर और माथासुला की थड़ी बनी निशाना, ग्रामीणों में आक्रोश

रायसर थाना क्षेत्र में एक ही रात में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। बदमाशों ने धौला गांव में दो मंदिरों को निशाना बनाया, जबकि माथासुला मोड़ के पास एक थड़ी के ताले भी तोड़े।

धौला गांव में हनुमानजी और महादेव मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। चोरी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

धौला पंचायत प्रशासक ने मंदिर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार