सीकर जिले के कासली गांव में गाड़ी रोककर मारपीट करने, तोड़फोड़ करने और नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी का पीछा कर रही पुलिस टीम को आरोपी के मुंबई होते हुए विदेश भागने की फिराक में था।
पुलिस ने फरार आरोपी समीर खान पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। समीर खान के विदेश भागने की 19 जनवरी सोमवार को जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले ही सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धोद बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गाड़ी रुकवाकर मारपीट की सदर थाना इंचार्ज इंद्रराज मारोड़िया ने बताया- भीलवाड़ा जिले के निवासी पीड़ित भरत कुमार वैष्णव ने 5 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 4 जनवरी 2025 को भरत अल्टो कार में दोस्त शिवराज आचार्य व अजय मीणा के साथ जयपुर से खाटूश्यामजी दर्शन कर धोद-लोसल होते हुए रोड से किशनगढ़-अजमेर जा रहे थे। रात 11 बजे कासली गांव में पहुंचे तो रोड पर 2-3 लड़के हाथ में डंडे लिए हुए खड़े थे। उन लोगों ने सड़क पर गाड़ी रुकवाई और अल्टो गाड़ी में पीछा करने लगे।
तभी एक कच्चे रास्ते में पहुंचे तो सामने से एक कैंपर गाड़ी आ गई। तभी पीछे से अल्टो गाड़ी भी आ गई। दोनों गाड़ियों से 4-5 आदमी उतरे और गाड़ी के सारे शीशे फोड़ दिए। आरोपियों ने भरत कुमार व अन्य गाड़ी सवारों के साथ मारपीट कर नकदी व घड़ी छीन ली। पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद अहसान, इरफान उर्फ मुगल व रेहान खान को गिरफ्तार कर चुकी है।
बस का इंतजार करते पकड़ा सदर थाना इंचार्ज इंद्रराज मारोड़िया ने बताया- पुलिस टीम घटना के बाद से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी बीच किरडोली निवासी आरोपी समीर खान फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी समीर खान पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। 19 जनवरी 2026 को समीर खान के विदेश भागने की जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी समीर खान को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी समीर खान उर्फ लक्की मुंबई भागने के लिए धोद चौराहे पर बस का इंतजार कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में हैड कॉन्स्टेबल शौकीन, कॉन्स्टेबल अनिल सहित अन्य की भूमिका रही।





