पाली शहर में अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार को भालेलाव लिंक रोड स्थित करणी माता मंदिर के पास की है। आग लगने के समय मकान बंद था और किराए पर रहने वाला परिवार बाहर गया हुआ था। ऐसे में किसी को समय पर आग लगने की भनक नहीं लग पाई।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकान में रखा घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े सहित अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आने से मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
मौके पर मौजूद दमकलकर्मी डिम्पल राव, अशोक पालीवाल, चंद्राराम जाट और मनोहरलाल ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई। दमकलकर्मियों के अनुसार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।






