Home » राजस्थान » सी.एस.टी. पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

सी.एस.टी. पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त,जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स), जयपुर राहुल प्रकाश के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध, जयपुर अभिजीत सिंह, के निकट सुपरविजन एवं नेतृत्य में C.S.T. आयुक्तालय, जयपुर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के संबंध में आसूचना संकलन कर कार्ययोजना बनाते हुए पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर राजेन्द्र सैनी पुत्र रामदेव सैनी को गिरफतार कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक 05.06 ग्राम जप्त की गई।

कार्रवाई :- पुलिस थाना करधनी
सीएसटी को पुलिस थाना करधनी थाना ईलाके में निवारू रोड पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने की सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने पर आरोपी राजेन्द्र सैनी पुत्र रामदेव सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 05.06 ग्राम बरामद की गई एवं आरोपी द्वारा बेचान में प्रयुक्त मोटरसाईकिल नंबर RJ14 DZ 5787 को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम पर प्रकरण सं. 37/2026 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 में दर्ज किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार