जयपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने बुधवार रात बाप-बेटे को रौंद दिया। घटना में घायल हुए पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा चोटिल है। वहीं, एक्सीडेंट के बाद मौके से भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट किया है। एक्सीडेंट थाना पुलिस (वेस्ट) ने SMS हॉस्पिटल में मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
एक्सीडेंट थाने (वेस्ट) के पुलिसकर्मी सुभाष ने बताया- हादसे में निवारू रोड के राधा कृष्णा कॉलोनी निवासी हनुमान (58) पुत्र भूराराम की मौत हो गई। घायल बेटे अमित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दोनों बाप-बेट कलेक्ट्री सर्किल के पास चाट का ठेला लगाते हैं। रात करीब 10 बजे ठेला लेकर दोनों पैदल-पैदल घर लौट रहे थे। कबीर मार्ग पर कलेक्ट्री की तरफ से आई ओवर स्पीड कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।



कार छोड़कर भाग ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त कार को छोड़कर ड्राइवर भाग गया। लोगों ने करीब 100 मीटर पीछा कर पैदल भाग ड्राइवर को धर-दबोचा। हादसे की सूचना पर एक्सीडेंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों बाप-बेटे को SMS हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान हनुमान को डेड घोषित कर दिया। घायल बेटे अमित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर सुरेश को अरेस्ट कर लिया।






