Poola Jada
Home » राजस्थान » हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस अब ‘तिरुर’ स्टेशन पर भी रुकेगी:जोधपुर से दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों की राह होगी आसान

हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस अब ‘तिरुर’ स्टेशन पर भी रुकेगी:जोधपुर से दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों की राह होगी आसान

जोधपुर और मारवाड़ से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने जोधपुर होकर गुजरने वाली हिसार-कोयंबटूर सुपरफास्ट ट्रेन को अब केरल के मल्लपुरम जिले के प्रमुख स्टेशन ‘तिरुर’ पर भी ठहराव देने का फैसला किया है। इस निर्णय से जोधपुर से केरल जाने वाले पर्यटकों और वहां काम करने वाले प्रवासियों को सीधी कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 22475/22476 हिसार-कोयंबटूर-हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का तिरुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू किया जा रहा है।

जोधपुर से जाने वाली ट्रेन 28 से रुकेगी

  • हिसार-कोयंबटूर (22475): यह ट्रेन जो जोधपुर होकर कोयंबटूर जाती है, 28 जनवरी को अपनी यात्रा के दौरान तिरुर स्टेशन पर सुबह 10:19 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुककर 10:20 बजे रवाना होगी।
  • कोयंबटूर-हिसार (22476): वापसी में दक्षिण भारत से जोधपुर आने वाली यह ट्रेन 31 जनवरी से तिरुर स्टेशन पर शाम 5:34 बजे रुकेगी और 5:35 बजे प्रस्थान करेगी।

सीनियर डीसीएम ने स्पष्ट किया है कि इस नए ठहराव के अलावा ट्रेन के संचालन समय या अन्य स्टेशनों के टाइम-टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही जोधपुर स्टेशन पर आएगी और जाएगी।

गौरतलब है कि तिरुर स्टेशन केरल के उत्तरी हिस्से में एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और पर्यटन केंद्र है, जिससे जोधपुर के यात्रियों को वहां पहुंचने में आसानी होगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार