देशभर में आज बसंत पंचमी मनाई जा रही है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना फलदायी माना जाता है। इसी मान्यता के चलते शुक्रवार को जयपुर में लोगों ने जमकर नए वाहन खरीदे। कार और बाइक की डिलीवरी लेने के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पूजा करवाने पहुंचे। इससे कई जगह भीड़ देखने को मिली।
सुबह से शाम तक मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में नए वाहनों की पूजा के लिए लोगों की आवाजाही बनी रही। जेएलएन मार्ग पर नई गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हर कोई बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में वाहन पूजा करने पहुंचा। इसके चलते कुछ समय के लिए सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई।

मलमास के बाद पहला बड़ा मुहूर्त, एक दिन में रिकॉर्ड डिलीवरी
मलमास समाप्त होने के बाद बसंत पंचमी ऐसा अवसर रहा जब एक ही दिन में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। इसमें लग्जरी कारों से लेकर मिड-सेगमेंट और टू-व्हीलर तक सभी कैटेगरी के वाहन शामिल रहे। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पर पूजा करवाने पहुंची गाड़ियों में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, मारुति सुजुकी जैसे ब्रांड्स के साथ बड़ी संख्या में टू-व्हीलर भी शामिल रहे।
रजिस्ट्रेशन के बाद साफ होगा आंकड़ा फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के वाइस प्रेसिडेंट साईं गिरधर ने बताया कि अभी यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कुल कितनी गाड़ियां बिकी हैं। एक-दो दिन में जब वाहनों का रजिस्ट्रेशन पूरा होगा, तब आंकड़े साफ हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के दिन जितनी गाड़ियों की एक ही दिन में डिलीवरी हुई है, वह अपने आप में रिकॉर्ड मानी जा सकती है। मलमास के कारण करीब एक महीने तक लोग नए वाहन नहीं खरीदते, ऐसे में मलमास खत्म होने के बाद बसंत पंचमी सबसे बड़ा मुहूर्त बनता है, इसी वजह से इतनी ज्यादा बिक्री देखने को मिली।

जीएसटी में कटौती का असर, गाड़ियों के दाम अभी नहीं बढ़े
साईं गिरधर ने बताया कि सितंबर में जीएसटी दरों में कमी की गई थी, जिसका सीधा असर वाहनों की कीमतों पर पड़ा। कई गाड़ियों के दाम में लाख रुपए तक की कटौती देखने को मिली है। यह फायदा अभी भी जारी है। फिलहाल ऑटोमोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों के रेट नहीं बढ़ाए हैं, जिससे लोगों को खरीदारी का अच्छा मौका मिला। आने वाले दिनों में रेट बढ़ सकते हैं, लेकिन अभी इसका फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। इसी वजह से लोगों ने लग्जरी कारों से लेकर टू-व्हीलर तक जमकर खरीदारी की।






