Home » राजस्थान » अवैध बजरी खनन करते दो ड्राइवर गिरफ्तार:दोनों के डम्पर जब्त, गींगला और सेमारी थाना पुलिस की कार्रवाई

अवैध बजरी खनन करते दो ड्राइवर गिरफ्तार:दोनों के डम्पर जब्त, गींगला और सेमारी थाना पुलिस की कार्रवाई

सलूंबर जिले की गींगला थाना पुलिस ने रात में अवैध बजरी परिवहन करते हुए डम्पर जब्त किया और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। गींगला थाना एएसआई जीवतराम ने बताया कि आरोपी ड्राइवर राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा पिता बगदीराम निवासी खेरोदा को गिरफ्तार किया है। आरोपी डम्पर में अवैध रूप से बजरी भरकर बम्बोरा स्थित फीला की तरफ ले जा रहा था। तभी रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ा।

पूछताछ में पता लगा कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस, डम्पर की आरसी और इंश्योरेंस कागजात तक नहीं थे। जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए डम्पर जब्त किया। वहीं, दूसरी कार्रवाई सेमारी थाना पुलिस ने की।

सेमारी थानाधिकारी गोपालकृष्ण ने बताया कि आरोपी ड्राइवर कैलाश उर्फ कल्ला पिता राजिंग उर्फ राजा मीणा निवासी कल्याणपुर को गिरफ्तार किया है। बजरी खनन करते हुए बजरी से भरा डम्पर भी ​जब्त किया है। आरोपी के पास बजरी के बारे में कोई वैध कागजात नहीं थे। ना ही डम्पर का लाइसेंस थ। आरोपी को रठोड़ा हंगिला फला से गिरफ्तार किया। आगे मामले में जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार