Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में लापता युवक खेत में फंदे पर लटका मिला:9 जनवरी से था गायब, डॉक्टर बोले- 8 से 10 दिन पुराना है शव

भीलवाड़ा में लापता युवक खेत में फंदे पर लटका मिला:9 जनवरी से था गायब, डॉक्टर बोले- 8 से 10 दिन पुराना है शव

भीलवाड़ा के कुम्हारिया गांव में गुरुवार दोपहर 36 साल के रतनलाल का शव उसके खेत में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। रतनलाल 9 जनवरी से लापता था।

सुबह खेत में फसल देखने पहुंचे रतनलाल के पिता ने शव को लटका देखा। यह देख वे चीख-पुकार करने लगे, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पर मंगरोप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। डॉक्टरों के अनुसार शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।फिलहाल पुलिस घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच कर रही है।

खेत में शव मिलने की घटना

कुम्हारीया गांव के खेत में रतन लाल का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका पाया गया। खेत से गुजर रहे लोगों ने शव देखा और तुरंत मंगरोप थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया

पिता को खेत में पहुंचने पर पता चला

रतन के पिता उदयलाल खेत में फसल की रखवाली के लिए पहुंचे थे। खेत में बदबू आने पर उन्होंने आसपास तलाश की, तो झाड़ियों में लगे पेड़ की डाल पर रतन का शव झूलता हुआ दिखाई दिया।

पिता की आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

शव का पोस्टमॉर्टम और जांच

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल भेजा। डॉक्टरों के मुताबिक शव करीब 8 से 10 दिन पुराना था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

लापता होने की जानकारी और परिवार की तलाश

मंगरोप थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि रतन लाल 9 जनवरी से लापता था।

परिवारजन और रिश्तेदार आसपास के खेतों और गांवों में उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन झाड़ियों में छिपे होने के कारण शव का पता नहीं चल सका।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने शव मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। आत्महत्या के कारणों और अन्य पहलुओं की जांच जारी है। परिजन भी आसपास के क्षेत्रों में लगातार खोजबीन कर रहे थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार