Poola Jada
Home » राजस्थान » हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी के मर्डर का बनाया था पूरा प्लान:गोली मारने के बाद दोस्त से पैसे लेकर गया; आरोपियों पर इनाम की घोषणा

हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी के मर्डर का बनाया था पूरा प्लान:गोली मारने के बाद दोस्त से पैसे लेकर गया; आरोपियों पर इनाम की घोषणा

जयपुर में गोली मारकर पड़ोसी की हत्या की कोशिश करने के मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने आज आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी पर 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

पुलिस ने फरारी में मदद करने वाले आरोपियों के दोस्त को भी पकड़ा है। इससे पहले नगर निगम ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा के मकान के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था। आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी को मारने का पूरा प्लान बना रखा था।

डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा ने बताया- मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) और उसका साथी राहुल टांटिया (26) फरार चल रहे है। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

दोनों की फरारी में मदद करने वाले विकास प्रजापत (25) निवासी पुरानी बस्ती नाहरगढ़ रोड को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर नगर निगम ने पुलिस मदद से आरोपी हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा के गंगापोल स्थित घर पर किए 7 फीट के अवैध निर्माण को तोड़ा था।

प्लान बनाकर मारने निकले थे SHO (ब्रह्मपुरी) हेमंत जनागल ने बताया- जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा अपने पड़ोसी राधामोहन उर्फ बबलू से रंजिश रखता था। उसने बबलू को मारने के लिए प्लान बनाया था। प्लानिंग के तहत दोस्त विकास से हत्या के लिए उसकी बाइक व फरारी काटने बाहर जाने के लिए रुपए लिए।

19 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे बाइक चला रहे राहुल टांटिया के पीछे बैठकर हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा आया। देसी कट्टे से फायरिंग कर घर के बाहर खड़े बबलू को गोली मार दी। जांच में गोली मारने के बाद दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार