Home » राजस्थान » जयपुर में तेज रफ्तार थार ने 2 लोगों को रौंदा;VIDEO:गाड़ी के नीचे फंसी बाइक, युवक की मौत; पैदल चल रही युवती गंभीर घायल

जयपुर में तेज रफ्तार थार ने 2 लोगों को रौंदा;VIDEO:गाड़ी के नीचे फंसी बाइक, युवक की मौत; पैदल चल रही युवती गंभीर घायल

जयपुर में तेज रफ्तार थार ने पहले युवती को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि घायल युवती को सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक थार गाड़ी के नीचे फंस गया था।

आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से युवक को बाहर निकाला। हादसे के बाद थार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में जुटी है। हादसा जयंती मार्केट चौराहे के पास शनिवार दोपहर करीब 12:45 बजे हुआ। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पहले देखिए, हादसे से जुड़ी 3 PHOTOS…

हादसे में बाइक थार के नीचे फंस गई थी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे में बाइक थार के नीचे फंस गई थी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी।
थार के नीचे फंसे युवक को लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
थार के नीचे फंसे युवक को लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को SMS हॉस्पिटल भिजवाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को SMS हॉस्पिटल भिजवाया।

थार के नीचे फंस गया था युवक एक्सीडेंट थाना (नॉर्थ) के हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र ने बताया- थार ने बाइक सवार फैजान (27) को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैदल चल रही कुलसुम (19) गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर थार छोड़कर भाग गया।

जालूपुरा थाना पुलिस और एक्सीडेंट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैजान और कुलसुम को SMS हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद फैजान को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुलसुम को इलाज के लिए एडमिट कर लिया।

कॉलेज का फॉर्म भरकर घर जा रही थी कुलसुम हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र ने बताया- फैजान (27) सीकर के खंडेला का रहने वाला था। वह भट्टा बस्ती इलाके में किराए पर रहता था और प्राइवेट जॉब करता था। कुलसुम निवासी रामगंज (जयपुर) कॉलेज का फॉर्म भरकर पैदल घर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार थार ने उसे चपेट में ले लिया।

किराए पर ली थी थार जालूपुरा थाने के SHO हवा सिंह ने बताया- मनीष कुमार निवासी फतेहपुर (सीकर) ने थार किराए पर ली थी। वह गाड़ी लेकर जयंती मार्केट की तरफ जा रहा था। उसने पहले कुलसुम को टक्कर मारी, जिसके बाद वह हड़बड़ा गया और उसने बाइक सवार फैजान को टक्कर मार दी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार