Poola Jada
Home » राजस्थान » जोधपुर में दीवार फांदकर एडवोकेट के घर में घुसे चोर,VIDEO:परिवार गया था शहर से बाहर, सोना-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार

जोधपुर में दीवार फांदकर एडवोकेट के घर में घुसे चोर,VIDEO:परिवार गया था शहर से बाहर, सोना-चांदी के गहने और कैश लेकर फरार

जोधपुर में चोरों ने एडवोकेट के घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी चुरा ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोरों को घर का मेन गेट फांदकर अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। फिर चुपके से घर में प्रवेश करते हैं।

घर में घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरे को मोज़े से ढक देते हैं, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद वे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। यह मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अबे देखिए, चोरी से जुड़ी PHOTOS…

चोर घर में गेट फांदकर अंदर घुसे।
चोर घर में गेट फांदकर अंदर घुसे।
गेट फांदने के बाद चुपके चुपके से घर के अंदर जाते हुए।
गेट फांदने के बाद चुपके चुपके से घर के अंदर जाते हुए।
घर में अंदर घुसने के बाद आपस में बात करके वापस जाते हैं।
घर में अंदर घुसने के बाद आपस में बात करके वापस जाते हैं।
वापस जाने के बाद फिर हाथ में बैग लेकर लौटते हैं।
वापस जाने के बाद फिर हाथ में बैग लेकर लौटते हैं।

परिवार जालोर गया था, पीछे से घर में घुसे चोर

प्रताप नगर थाने में एडवोकेट समीर खां खोखर ने रिपोर्ट देकर बताया- मेरा मकान कमला नेहरू नगर मे है। 19 जनवरी 2026 को वे अपने जोधपुर के मकान से परिवार सहित जालोर गए थे।

मकान की देखरेख उनकी बहन रीना खोखर करती है। एक सफाई वाली काम करने आती है । 21 जनवरी को रात के करीब 12.30 बजे चोर घर की दीवार फांदकर आधी रात को अन्दर आए।

घर के सारे कमरों में ली तलाशी रिपोर्ट में बताया- मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, उसमे देखकर चुपके चुपके अन्दर आए। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की लाइट मे पैर के मोजे से ढक दिया। फिर मकान के अन्दर जाने का ताले का कुंडा तोड़ा और अन्दर प्रवेश किया। कमरों , रसोई के ताले तोड़ा व मकान के अन्दर सामान बिस्तरों को इधर उधर फेंका ।

फिर अन्दर रखे बच्चो की सोने की कडे वजन 1 तोला, नाक की फिणी, सोने की एक चांदी की जोडी पायल और 32000 रुपए नकद चोरी चले गए। समीर के मुताबिक चोरों ने पहले मोटरसाइकिल पर भी रेकी की थी। चोरी की जानकारी मिलने पर परिवार जालोर से लौटा और थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार