Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में गत्ते के गोदाम में लगी आग- VIDEO:कागज के बंडलों में आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठी, लाखों रुपए का सामान जला

जयपुर में गत्ते के गोदाम में लगी आग- VIDEO:कागज के बंडलों में आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठी, लाखों रुपए का सामान जला

जयपुर में गत्ते के एक गोदाम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामला विश्वकर्मा थाना पुलिस का है।

एएसआई (विश्वकर्मा) मदन लाल ने बताया- विश्वकर्मा इलाके में मुन विहार में कागज गत्ते का गोदाम है। रात करीब 2:30 बजे बंद गोदाम में आग लग गई। गोदाम के शटर के नीचे से धुएं का गुब्बार उठने लगा। कुछ ही देर में कागज के आग पकड़ने के चलते गत्ते के बंडल जलने लग गए। गोदाम से आग की भीषण लपटें उठने लगी।

सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद करीब 2 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। पुलिस का कहना है कि आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने