जिला निर्वाचन कार्यालय,डीग के तत्वावधान में आज पंचायत समिति सभागार में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस “मेरा भारत, मेरा वोट” की थीम पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) उत्सव कौशल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वां द्वारा सम्मानित किया गया।
चुनौतियों के बावजूद डीग बना बेहतर प्रदर्शन करने वाला जिला: जिला कलक्टर
समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल ने उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए एस.आई.आर. (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) के दौरान जिले की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि शुरुआत में जिला पीछे चल रहा था,लेकिन बीएलओ और संस्था प्रधानों की मेहनत से अंततःडीग बेटर परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट्स की श्रेणी में शामिल हुआ।
साथ ही उत्सव कौशल ने जानकारी दी कि जिले के लगभग 8 लाख मतदाताओं में से 99 प्रतिशत की मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है,जो एक बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने विशेष रूप से अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की,जहाँ विषम परिस्थितियों में भी टीम ने बेहतरीन कार्य किया। सम्मानित होने वाले कार्मिकों को “बेस्ट ऑफ द बेस्ट” बताते हुए उन्होंने कहा कि जहाँ 100 प्रतिशत की अपेक्षा थी,वहां इन कार्मिकों ने 150 प्रतिशत परिणाम दिए हैं। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि निर्वाचन कार्य लोक सेवा का एक पहलू है और भविष्य में अन्य दायित्वों में भी इसी समर्पण की अपेक्षा है।
मतदाता ही लोकतंत्र की असली शक्ति:उप जिला निर्वाचन अधिकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वां ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण शक्ति मतदाता के हाथ में होती है,जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधियों को शासन संचालन का दायित्व सौंपते हैं।उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले साथियों का चयन इसलिए किया गया है ताकि वे दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।
पुरस्कार प्रेरणा का स्रोत,अन्य कार्मिकों के प्रयास भी सराहनीय
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वां ने कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए स्पष्ट किया कि सम्मानित होने के लिए कुछ ही व्यक्तियों का चयन किया जाता है,लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि जिन्हें आज सम्मानित नहीं किया गया, उन्होंने कार्य नहीं किया या उनके कार्य में कोई कमी रही है।उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कार के लिए इसलिए चुना जाता है ताकि दूसरे व्यक्ति भी उनसे प्रेरणा ले सकें,जबकि निर्वाचन प्रक्रिया में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान
समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए निम्नलिखित संस्थाओं और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट महाविद्यालय:
मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,डीग और राधा स्वामी पी.जी.कॉलेज,नगर।
उत्कृष्ट विद्यालय:
शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बहज और लवेश पब्लिक शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय, नगर।
अधिकारीगण:
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीना (नगर), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रेष्ठा श्री (कुम्हेर), धर्म सिंह (पहाड़ी), कमल शर्मा (नगर), बीडीओ डीग जतन सिंह और एसीबीईओ महेश कुमार। इसके अलावा निर्वाचन शाखा के सूचना सहायकों, शिक्षकों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजर्स का भी सम्मान किया गया।
मतदाता शपथ
कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों और नागरिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने और निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक उमेशचंद प्रजापति ने किया।





