भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण किया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के विचारों को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनके संदेशों से प्रेरणा ली गई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी,प्रदेश मंत्री अजीत माढण,प्रदेश मंत्री नारायण मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती,प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक,प्रदेश प्रवक्ता स्टेफी चौहान,भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शेखावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2026 की पहली ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।उन्होंने स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। राठौड ने कहा कि मोदी ने जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट के मंत्र के माध्यम से गुणवत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया।राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संदेश आत्मनिर्भर भारत के निर्माण,नवाचार को बढ़ावा देने तथा विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में मार्गदर्शक है।







