राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट की संयुक्त भर्ती-2026 निकाली है। इस भर्ती से माध्यमिक शिक्षा, कृषि, संस्कृत शिक्षा, फोरेंसिक साइंस लैब, जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और कॉलेज शिक्षा विभाग में कुल 804 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 27 जनवरी से 25 फरवरी तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इनमें सबसे ज्यादा 500 पद माध्यमिक शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट ग्रेड-3 के हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को विज्ञान विषय के साथ 12वीं या हायर सेकेंडरी पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, बेसिक हिंदी और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी जरूरी है।
बोर्ड के फैसले के बाद तय होगी एग्जाम डेट बोर्ड ने परीक्षा 9 और 10 मई 2026 को कराने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में 18 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।




