जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आज 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने ठीक सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में राज्यपाल के संदेश पढ़ा गया। यहीं, मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास भी बताए।
चार बार खींचने पर खुला ध्वज
उम्मेद स्टेडियम में ध्वजारोहण करने पहुंचे मुख्य अतिथि पटेल ने चार बार रस्सी खींचने के प्रयास किए, तब कहीं जाकर ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद मंत्री पटेल ने वहां मौजूद विभिन्न टुकड़ियों का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड में आरएसी, पुलिस आयुक्तालय (महिला व पुरुष), कालिका पुलिस आयुक्तालय महिला, जेल प्रहरी, होमगार्ड (महिला व पुरुष), एनसीसी महिला और स्काउट गाइड की टुकड़ियां भी शामिल रही।

गम के बीच गर्व का पल
समारोह में सबसे भावुक और प्रेरक पल वह था जब मंच पर धर्मी देवी का नाम पुकारा गया। महादेवी कॉलोनी, झालामंड निवासी सेवाराम प्रजापति, जो 29 जुलाई 2025 को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। एम्स जोधपुर में उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था।
दुख की इस घड़ी में भी परिवार ने साहस दिखाते हुए सेवाराम के अंगदान का निर्णय लिया। उनकी सहमति से सेवाराम के अंगों से चार लोगों को नया जीवन मिला। इसी अनुकरणीय निर्णय के लिए प्रशासन ने आज उनके परिवार को सम्मानित किया।

कड़ाके की ठंड या प्रशासन की अनदेखी से कम पहुंचे दर्शकों
इस बार कड़ाके की ठंड का असर इस राजकीय समारोह में भी दिखाई दे रहा है। अमूमन हजारों की संख्या में दर्शकों की मौजूदगी वाले उम्मेद स्टेडियम में शहरवासियों की उपस्थिति कमोबेश काफी कम रही। इसका सबसे बड़ा कारण तो प्रशासन द्वारा न तो कोई आम जनता को आमंत्रित करने की कोई अपील ही की गई और न ही कोई अन्य प्रयास।
स्टूडेंट्स की प्रस्तुतियों ने किया रोमांचित
कार्यक्रम में पुलिस बैंड और राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स स्कूल के बैंड के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर हर किसी को रोमांचित कर दिया।

39 प्रतिभाओं का सम्मान…देखें सूची-
मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 लोगों का सम्मान किया गया। इनमें सरकारी विभागों व भामाशाहों व समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।







