Home » राजस्थान » मंडोर उद्यान में मधुमक्खियों ने किया हमला:रेस्टोरेंट में घुसकर लोगों ने खुद को बचाया, CCTV आया सामने

मंडोर उद्यान में मधुमक्खियों ने किया हमला:रेस्टोरेंट में घुसकर लोगों ने खुद को बचाया, CCTV आया सामने

मंडोर उद्यान में रविवार को मधुमक्खियों के अचानक हमले से हड़कंप मच गया। अवकाश के दिन देशी पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ जमा थी। दोपहर करीब 3:50 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान सैकड़ों पर्यटक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। कई ने चौपाटी के रेस्टोरेंट में शरण ली, तो कुछ उद्यान से बाहर निकल आए। हाथ-मुंह कपड़ों से ढककर लोग खुद को बचाने की कोशिश करते रहे।

पिछले गेट पर आधा घंटा भय का साया

हमले के बाद उद्यान के पिछले गेट पर करीब 30-40 मिनट तक दहशत बनी रही। वॉचमैन, टिकट काउंटर और एंट्री गेट के ठेका कर्मचारी हेलमेट पहनकर सतर्क हो गए। वहीं कुछ बच्चे व पर्यटक मधुमक्खियों के शिकार बने।

करीब आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
करीब आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

उद्यान में चौपाटी रेस्टोरेंट में जाने की सलाह दी। दुकानदारों ने सबको नीचे बिठाया और दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दी। घायलों की मौके पर मदद की गई।

हमला शुरू होने पर 10 मिनट तक हालात बेहद नाजुक रहे। उसके बाद पर्यटकों को राहत मिली, लेकिन माहौल सामान्य होने में 30 मिनट लग गए। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

जोधपुर में आठ महीने से फरार बस कंडक्टर गिरफ्तार:मारपीट मामले में 8 लोगों को पहले किया जा चुका अरेस्ट, पांच हजार का इनाम किया था घोषित

जोधपुर के पावटा रोडवेज बस स्टैंड पर मुलताना राम पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बस