जोधपुर में नशे के खिलाफ पुलिस ने अब एक कदम आगे बढ़ते हुए सिर्फ तस्करों ही नहीं, बल्कि मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर भी सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उदय मंदिर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अफीम का सेवन कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ा संदेश दिया है।
कमिश्नरेट क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों में यह पहला मामला माना जा रहा है, जिसमें नशा करने वालों के खिलाफ सीधे एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई राइकाबाग क्षेत्र में की गई।
6 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर अफीम पीते हुए पकड़ा
थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर छह लोगों को सार्वजनिक स्थान पर अफीम पीते हुए पकड़ा। सभी आरोपियों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। रिपोर्ट में अफीम की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान पेश किया जाएगा।
एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई को दिया अंजाम
थाना अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 27 एनडीपीएस एक्ट में अफीम, डोडा, स्मैक जैसे मादक पदार्थों के सेवन पर भी सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शेखर विश्नोई (36) निवासी पुरानी पुलिस लाइन राइकाबाग, नवीन शर्मा (38) निवासी बागर चौक सदर कोतवाली, मोहम्मद हसन (43) निवासी शांति प्रिय नगर चीरघर, सुरेन्द्र सिंह राजपूत (42) निवासी मकराना हाल जगदंबा कॉलोनी जोधपुर, नंदलाल सिंह राजपुरोहित (58) निवासी रसाला रोड पृथ्वीपुरा महामंदिर तथा अब्दुल कादिर (38) निवासी साइकिल मार्केट हाथीराम का ओड़ा शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में मादक पदार्थों के सेवन और इसके दुष्परिणामों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।





