Home » राजस्थान » सीकर में दूसरे दिन भी पारा माइनस -1.4:जिले में कल बारिश का अलर्ट, तेज ठंडी हवा चलेगी

सीकर में दूसरे दिन भी पारा माइनस -1.4:जिले में कल बारिश का अलर्ट, तेज ठंडी हवा चलेगी

सीकर के लोगों को तेज सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। सीकर में आज लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान – 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां रविवार को न्यूनतम तापमान – 2.4 डिग्री रहा था। भले ही आज न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। लेकिन दोपहर बाद तक लोगों को ठिठुरन हो रही है।

सीकर के रानोली शिश्यू में खेत में लगाई गई पाइप पर बर्फ की चादर जम गई।
सीकर के रानोली शिश्यू में खेत में लगाई गई पाइप पर बर्फ की चादर जम गई।

अब सीकर में कल बारिश होने के आसार हैं। सीकर में कल बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल बारिश होने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ठंडी हवाएं भी चलेगी। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि प्रदेश के मौसम में 26 से 27 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।

पलसाना में खुले में रखी बाल्टी में बर्फ जम गई।
पलसाना में खुले में रखी बाल्टी में बर्फ जम गई।

इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। 48 घंटे तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। कोल्ड वेव से लोगों को 27 जनवरी के बाद थोड़ी राहत मिल सकती है।

सीकर में 5 दिनों का न्यूनतम तापमान

दिन न्यूनतम तापमान
25 जनवरी -2.4
24 जनवरी 1.9
23 जनवरी 12.9
22 जनवरी 7.4
21 जनवरी 4.9
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला:कार चढ़ाने की कोशिश, गिरेबान पकड़ धमकी दी- आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई रोकने की

जयपुर में नाकाबंदी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर कार ड्राइवर ने हमला कर दिया। चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा