Home » राजस्थान » पिछोला झील में रात को दौड़ रही थीं नावें:उदयपुर नगर निगम ने 5 बोट की सीज, सुरक्षा नियम तोड़ने पर कार्रवाई

पिछोला झील में रात को दौड़ रही थीं नावें:उदयपुर नगर निगम ने 5 बोट की सीज, सुरक्षा नियम तोड़ने पर कार्रवाई

उदयपुर नगर निगम ने पिछोला झील में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले नाव संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने झील का औचक निरीक्षण किया, तो पाया कि अंधेरा होने के बावजूद झील में नावों का संचालन हो रहा था, जिसके बाद नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित फर्म की 5 नावों को सीज कर दिया।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता लखन लाल बैरवा और पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी की टीम ने यह निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि नाव संचालक सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सूर्यास्त के बाद भी यात्रियों को झील की सैर करा रहे थे। निगम अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही और यात्रियों की जान से खिलवाड़ मानते हुए मौके पर ही कार्रवाई की।

आयुक्त अभिषेक खन्ना ने स्पष्ट किया कि पिछोला झील उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय पहचान है और यहां होने वाली किसी भी छोटी सी दुर्घटना से पूरे शहर की छवि को नुकसान पहुंचता है। किसी भी एजेंसी को कार्य आदेश देने से पहले सख्त शर्तें दी जाती हैं, लेकिन नियमों की पालना नहीं करने पर अब सीधे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब नावों की फिटनेस, लाइसेंस, बीमा और चालकों की योग्यता की नियमित जांच की जाए। भविष्य में ऐसा उल्लंघन पाए जाने पर नावों को सीज करने के साथ-साथ संचालकों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं।

बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं झील निगम के अधिशाषी अभियंता लखन लाल बैरवा ने बताया- झील में हर दिन बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। हर नाव में पर्याप्त लाइफ जैकेट, प्राथमिक उपचार सामग्री और अन्य सुरक्षा उपकरण होना अनिवार्य है। सूर्यास्त के बाद यात्रियों को नाव में बैठाना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम का उद्देश्य नाव संचालन रोकना नहीं, बल्कि इसे सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है।

आमजन और पर्यटकों से जागरूक रहने की अपील आयुक्त खन्ना ने आमजन और पर्यटकों से भी जागरूक रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्यटक खुद भी सुरक्षा नियमों का पालन करें और बिना लाइफ जैकेट के नाव में न बैठें। यदि कोई संचालक सूर्यास्त के बाद नाव चलाता है या सुरक्षा में कमी रखता है, तो तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दे, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला:कार चढ़ाने की कोशिश, गिरेबान पकड़ धमकी दी- आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई रोकने की

जयपुर में नाकाबंदी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर कार ड्राइवर ने हमला कर दिया। चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा