Home » राजस्थान » गणतंत्र दिवस पर बाल विवाह के खिलाफ किया जागरूक:शहीद परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रीफल देकर किया सम्मानित;भारतमाता बनी बच्ची ने लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर बाल विवाह के खिलाफ किया जागरूक:शहीद परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रीफल देकर किया सम्मानित;भारतमाता बनी बच्ची ने लहराया तिरंगा

उदयपुर के गणतंत्र दिवस समारोह में अनोखी प्रस्तुतियां दी गई। गांधी ग्राउंड में परेड के दौरान बाल विवाह का दृश्य दिखाया गया। बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया। उदयपुर की सेंट्रल जेल से आए बंदियों ने परफॉर्मेंस दी। फोरेंसिक तरीके से होने वाले हाइटेक काम-काज को बताने की कोशिश की गई। स्कूली बच्चों ने डांस प्रस्तुति दी, जिसमें भारतमाता बनी छोटी बच्ची ने तिरंगा लहराया।

मंत्री ने परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली यहां मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मंत्री खराड़ी ने परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। खराड़ी ने संबोधित करते हुए राष्ट्र की सेवा को प्राथमिकता बताया। समारोह में राज्यपाल का संदेश का पाठन भी किया गया। मंत्री बाबूलाल खराड़ी और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहीद परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रीफल ​दिया। इसके बाद शॉल ओढ़ाकर उनके योगदान की सराहना की।

पहले देखिए गणतंत्र दिवस समारोह की तस्वीरें…

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।
स्कूली बच्चों ने भारतमाता थीम पर परफॉर्मेंस दी।
स्कूली बच्चों ने भारतमाता थीम पर परफॉर्मेंस दी।
बच्चों ने 'नो प्लास्टिक यूज' थीम पर शानदार प्रस्तुति दी।
बच्चों ने ‘नो प्लास्टिक यूज’ थीम पर शानदार प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां हुईं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां हुईं।
बंदी बैंड ने परफोर्म किया। मिट्टी में मिला दिया, फिर मिट्टी में मिला देंगे...घर में घुसकर मारा है, फिर घर में घुसकर मारेंगे जैसे देशभक्ति के गाने सुनाए।
बंदी बैंड ने परफोर्म किया। मिट्टी में मिला दिया, फिर मिट्टी में मिला देंगे…घर में घुसकर मारा है, फिर घर में घुसकर मारेंगे जैसे देशभक्ति के गाने सुनाए।
बाल विवाह के खिलाफ जागरूक होने का संदेश दिया।
बाल विवाह के खिलाफ जागरूक होने का संदेश दिया।
एफएसएल से जुड़ी झांकी भी सजाई गई। इसमें फारेंसिक तरीके से होने वाले हाइटेक काम-काज के बारे में बताया गया।
एफएसएल से जुड़ी झांकी भी सजाई गई। इसमें फारेंसिक तरीके से होने वाले हाइटेक काम-काज के बारे में बताया गया।
समारोह में राज्यपाल के संदेश का वाचन करते एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़।
समारोह में राज्यपाल के संदेश का वाचन करते एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़।

75 लोगों को सम्मानित किया गया

गणतंत्र दिवस समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले 75 जनों को सम्मानित किया गया। इसमें दैनिक भास्कर के पत्रकार अनूप पाराशर और गोपाल दशोरा भी शामिल थे। सांस्क‌ृतिक कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां दीं। समारोह में सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद है।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालों की तस्वीरें…

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला:कार चढ़ाने की कोशिश, गिरेबान पकड़ धमकी दी- आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई रोकने की

जयपुर में नाकाबंदी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर कार ड्राइवर ने हमला कर दिया। चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा