अजमेर में एक 11वीं कक्षा की छात्रा जिला स्तरीय कार्यक्रम की प्रैक्टिस के दौरान लापता हो गई। छात्रा स्कूल के शिक्षकों को वॉशरूम जाने की बात कहकर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। छात्रा के चाचा ने सिविल लाइंस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चाचा ने एक युवक पर संदेह जताया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस थाना पुलिस के अनुसार, चाचा ने शिकायत दर्ज कराई है। चाचा ने शिकायत में बताया कि उनकी भतीजी 11वीं कक्षा की छात्रा है। उसकी भतीजी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कर रही थी, जिसे सुबह उसका छोटा भाई छोड़कर गया था।
चाचा ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद स्कूल की शिक्षिका ने फोन करके बताया कि उनकी भतीजी वॉशरूम जाने की बात कहकर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। चाचा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।






