उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने एक ठेले को टक्कर मार दी। इसके बाद पास खड़े होकर नाश्ता कर रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हैं। टक्कर मारने के बाद कार करीब 150 मीटर आगे जाकर पलट गई।
एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 7 बजे अंबामाता थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुआ। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा।
टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। घटना से गुस्साए लोगों ने 3 घंटे तक सड़क को जाम रखा। पुलिस ने ड्राइवर समेत 2 लोगों को डिटेन कर लिया।

एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट अंबामाता थाने से करीब 150 मीटर दूरी पर हुआ। हादसे में छीपा कॉलोनी के रहने वाले अब्दुल मजीद (70) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, मोहम्मद इमरान (35) ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों रोजाना की तरह चाय के ठेले पर चाय-नाश्ता कर रहे थे।
इस दौरान स्पीड में आई कार ने पहले ठेले को टक्कर मारी, फिर दो लोगों पर चढ़ गई। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

गुस्साए लोगों ने जाम लगाया, नारेबाजी भी मृतक अब्दुल मजीद के बेटे मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि मेरे पिता और इमरान हमेशा की तरह नमाज पढ़ने के बाद शक्ति टी स्टॉल पर चाय पीने गए थे।
तभी एक तेज रफ्तार कार आई, जिसने मेरे पिता, इमरान और ठेला तीनों को टक्कर मार दी। वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने सुबह 9 बजे जाम लगा दिया।
स्थानीय लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस की समझाने के बाद करीब 12 बजे लोगों ने जाम खोला।







