Home » राजस्थान » कार ने नाश्ता कर रहे लोगों को उड़ाया, 2 मौत:उदयपुर में गाड़ी की टक्कर से 20 फीट दूर जाकर गिरा ठेला, नारेबाजी और जाम लगाया

कार ने नाश्ता कर रहे लोगों को उड़ाया, 2 मौत:उदयपुर में गाड़ी की टक्कर से 20 फीट दूर जाकर गिरा ठेला, नारेबाजी और जाम लगाया

उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने एक ठेले को टक्कर मार दी। इसके बाद पास खड़े होकर नाश्ता कर रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर घायल हैं। टक्कर मारने के बाद कार करीब 150 मीटर आगे जाकर पलट गई।

एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 7 बजे अंबामाता थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुआ। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा।

टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। घटना से गुस्साए लोगों ने 3 घंटे तक सड़क को जाम रखा। पुलिस ने ड्राइवर समेत 2 लोगों को डिटेन कर लिया।

कार सवार आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस ने जानकारी नहीं दी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
कार सवार आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस ने जानकारी नहीं दी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट अंबामाता थाने से करीब 150 मीटर दूरी पर हुआ। हादसे में छीपा कॉलोनी के रहने वाले अब्दुल मजीद (70) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, मोहम्मद इमरान (35) ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों रोजाना की तरह चाय के ठेले पर चाय-नाश्ता कर रहे थे।

इस दौरान स्पीड में आई कार ने पहले ठेले को टक्कर मारी, फिर दो लोगों पर चढ़ गई। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

जाम लगाने वालों का कहना है कि एक्सीडेंट के कई घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। जबकि, कार से उसकी पहचान करना आसान है।
जाम लगाने वालों का कहना है कि एक्सीडेंट के कई घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। जबकि, कार से उसकी पहचान करना आसान है।

गुस्साए लोगों ने जाम लगाया, नारेबाजी भी मृतक अब्दुल मजीद के बेटे मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि मेरे पिता और इमरान हमेशा की तरह नमाज पढ़ने के बाद शक्ति टी स्टॉल पर चाय पीने गए थे।

तभी एक तेज रफ्तार कार आई, जिसने मेरे पिता, इमरान और ठेला तीनों को टक्कर मार दी। वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने सुबह 9 बजे जाम लगा दिया।

स्थानीय लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस की समझाने के बाद करीब 12 बजे लोगों ने जाम खोला।

एमबी हॉस्पिटल पहुंचे विधायक ताराचंद जैन के सामने लोगों ने आरोपियों सके जल्द से जल्द पकड़ने की भी डिमांड की।
एमबी हॉस्पिटल पहुंचे विधायक ताराचंद जैन के सामने लोगों ने आरोपियों सके जल्द से जल्द पकड़ने की भी डिमांड की।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला:कार चढ़ाने की कोशिश, गिरेबान पकड़ धमकी दी- आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई रोकने की

जयपुर में नाकाबंदी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर कार ड्राइवर ने हमला कर दिया। चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा