नदबई में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गौरव और देशभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया। शहर और ग्रामीण अंचल में सरकारी और निजी स्कूलों पर तिरंगा शान से लहराता नजर आया। चारों ओर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण देशप्रेम से ओतप्रोत हो गया।
ब्लॉक स्तरीय समारोह में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सचिन यादव ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही परेड और पीटी का आयोजन भी किया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

सरकारी कार्यालयों में भी हुआ ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस के अवसर पर नदबई के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। राजकीय जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ.पवन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया, पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी अरुण सिंह ने ध्वजारोहण, नगर पालिका कार्यालय में एसडीएम सचिन यादव एवं ईओ पवन गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया, एसीजेएम न्यायालय में एसीजेएम विकासराम चौधरी ने ध्वजारोहण किया।

क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूल देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। स्कूलों में नन्हें-मुन्ने बच्चे तिरंगा टोपी, ब्रोच और हाथों में झंडा लेकर मनमोहक प्रस्तुतियां देते दिखाई दिए।
इस अवसर पर पुलिस सीओ अमर सिंह राठौड़, थानाधिकारी अरुण सिंह, तहसीलदार पुष्कर सिंह, बीसीएमओ डॉ. राहुल कौशिक, शहर मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय, धर्मेंद्र भातरा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।






