Poola Jada
Home » राजस्थान » नदबई में किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत:खेत पर जाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटी पुलिस

नदबई में किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत:खेत पर जाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटी पुलिस

नदबई के गांव ऊंच और भदीरा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाया।

खेत जाते समय हुआ हादसा एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, गांव भदीरा निवासी उमराव (52) पुत्र भूरी सिंह अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान ऊंच–भदीरा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उमराव गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर ही गिर पड़े।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल उमराव को आनन-फानन में नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जहां माहौल गमगीन हो गया।

पुलिस ने शव को मोर्च्युरी में रखवाया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई गई।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गांव भदीरा में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जयपुर में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला:कार चढ़ाने की कोशिश, गिरेबान पकड़ धमकी दी- आज तक किसी पुलिसवाले की हिम्मत नहीं हुई रोकने की

जयपुर में नाकाबंदी के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर कार ड्राइवर ने हमला कर दिया। चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा