भीलवाड़ा में 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार सिर्फ बच्चों का सम्मान किया गया, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस, ओर मीडियाकर्मी सम्मान से वंचित रहे। जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन की ओर से खेल और शिक्षा से जुड़े 12 छात्र- छात्राओं को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, विधायक अशोक कोठारी और जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सम्मानित किया।
इससे पूर्व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ जहां डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस दौरान वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने के मौके पर स्कूली छात्र छात्रों द्वारा 150 अंक की मानव आकृति बनाई गई
जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन मैदान पर सुबह 9: 05 बजे शुरू हुआ। मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने झंडारोहण से कार्यक्रम का शुभारंभ से किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया गया और मार्च पास्ट की सलामी ली।इसके बाद राज्यपाल का संदेश पठन किया गया।



समारोह के दौरान प्राईवेट ओर सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स ने राजस्थानी ओर देशभक्ति गीतों पर डांस की प्रस्तुति दी।आयोजन के दौरान करीब 1000 स्कूली स्टूडेंट्स ने व्यायाम ओर पीटी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विभिन्न राज्य ओर केन्द्र सरकार की योजनाओं ओर जिले के विकास को दर्शाती सरकारी डिपार्टमेंट की झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही,कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान ओर वन्दे मातरम के साथ किया गया।
देखिए कार्यक्रम से जुड़े कुछ फोटो..










