Home » राजस्थान » माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी, तापमान जमाव बिंदु पर, ओस की बूंदे हुई बर्फ में तब्दील

माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी, तापमान जमाव बिंदु पर, ओस की बूंदे हुई बर्फ में तब्दील

माउंट आबू: सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 15 दिसंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

इसकी भविष्यवाणी की थी इसका सीधा-सीधा असर अब कहीं ना कहीं प्रदेश के तमाम इलाकों में देखने को मिल रहा है और माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान जमा बिंदु के नजदीक है. सुबह के समय मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील होती हुई नजर आई.

वहीं कड़ाके की सर्दी के बीच लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में माउंट आबू में लगातार सर्दी का असर देखने को मिलेगा और इस कड़ाके की सर्दी की वजह से कहीं ना कहीं सामान्य जन जीवन जरूर प्रभावित होगा, लेकिन पर्यटन के लिहाज से माउंट आबू में पर्यटकों की अच्छी और देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार