Home » राष्ट्रीय » अजमेर में आज और कल बंद रहेगी पानी की सप्लाई:नसीराबाद रोड पर बीसलपुर पाइप लाइन टूटी, मरम्मत शुरू

अजमेर में आज और कल बंद रहेगी पानी की सप्लाई:नसीराबाद रोड पर बीसलपुर पाइप लाइन टूटी, मरम्मत शुरू

अजमेर के नसीराबाद रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रात को बीसलपुर पाइप लाइन फट गई। इससे अजमेर के कई इलाकों को पानी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आज और कल वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। पाइप लाइन मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। रात तक पाइप लाइन मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।

सिटी एक्सईएन सुनील बाकलीवाल ने बताया-रात करीब तीन बजे 1000 एमएम पीएससीसी पाइप लाइन पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने फट गई। इससे सिटी डाउन-1 और नाका मदार व तोपदड़ा की सप्लाई प्रभावित रहेगी। बीसलपुर जलापूर्ति एमटीसी टीम को सूचना देकर सप्लाई बंद कर दी और पाइप लाइन मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। रात तक सप्लाई व्यवस्था ऐसे ही रहेगी। इससे आज व कल की सप्लाई कई इलाकों में प्रभावित रहेगी।

पाइप लाइन फटने से बहा पानी।
पाइप लाइन फटने से बहा पानी।

आज का प्रभावित क्षेत्र

  • क्रिश्चयनगंज, कैलाश पुरी, प्रतापनगर, पीली खान, घूघरा घाटी टंकी, लोहाखान, टैम्पों स्टैंड , वैशाली नगर, पंचशील, गणेश बुवाड़ी, अलखनंदा, रातीडांग, जी ब्लॉक, शम्भू नगर, सूर्यनगरी, तेजा चौक, बैरवा बस्ती, गणपति नगर, सीआरपीएफ,रावत गोटा गली, कृष्णा कॉलोनी, सिने वर्ल्ड, प्रेम नगर, संजय नगर, विनायक विहार, करणी नगर, सोनी नगर व माली मोहल्ला के क्षेत्र प्रभावित होंगे।

कल का प्रभावित क्षेत्र

  • महाराणा प्रताप नगर, निराला, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बोराज, कांजीपुरा, मोती विहार, गीता कॉलोनी, संतकंवर राम कॉलोनी, श्याम नगर, अरावली नगर, कीर्ति नगर, स्वास्तिक नगर, शांतिपुरा, नया बाड़ा, सिविल लाइन, जेलर गली, जयपुर रोड, कुंदन नगर, जयपुर रोड, आरपीएससी, रातीडांग, इदगाह, हनुमान नगर, यूआईटी, आतेड़ के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर