मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ‘सेवा पखवाड़ा’ शहरी सेवा शिविर का आयोजन 17 सितंबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक किया जा रहा है।
जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र एवं जनसुनवाई केंद्र में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन आए। जेडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही प्राप्त 165 आवेदनों का निस्तारण किया गया, जिससे आमजन लाभान्वित हुए। ये शिविर खास तौर पर अनुमोदित योजनाओं/कॉलोनियों में आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयेाजित किये जा रहे हैं।
जेडीसी आनन्दी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के नेतृत्व एवं निर्देशन में शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से ‘अंत्योदय’ की संकल्पना को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचाई जा रही है एवं आगामी तिथियों में शिविरों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन लाभान्वित हो सकेंगे। ये शिविर अनुमोदित योजनाओं और कॉलोनियों में आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयेाजित किये जा रहे हैं।
जेडीसी आनन्दी के प्रयास लाए रंग, जेडीए के खजाने में होगी बड़ी बढोतरी
उन्होंने बताया कि सेंट्रल स्पाइन योजना में आवंटन से शेष रहे कुछ काष्तकारों/खातेधारकों को विभिन्न कारणों से गत 20 वर्षो से विकसित भूमि हेतु आरक्षण पत्र/आवंटन पत्र नहीं मिल पा रही थी। राज्य सरकार के नेतृत्व एवं निर्देशन में जेडीए द्वारा आयोजित किये जा रहे सेवा शहरी सेवा शिविर में 20 काष्तकारों/खातेधारकों को आवंटन सह आरक्षण पत्र जारी किये गये। संबंधित काष्तकारों/खातेधारकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं नगरीय विकास मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि सेंट्रल स्पाइन योजना ब्लॉक जी में काष्तकारों/खातेधारकों को विभिन्न कारणों से गत 23 वर्षो से विकसित भूमि हेतु आरक्षण पत्र/आवंटन पत्र नहीं मिल पा रहा था। राज्य सरकार के नेतृत्व एवं निर्देशन में जेडीए द्वारा आयोजित किये जा रहे सेवा शहरी सेवा शिविर में 20 काष्तकारों/खातेधारकों द्वारा लगभग 120 बीघा भूमि समर्पित करवाकर उनको आरक्षण पत्र व आवंटन सह माँग पत्र जारी किये गये। संबंधित काष्तकारों/खातेधारकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं नगरीय विकास मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया।
विभिन्न ज़ोनों में किया आवेदनों का निस्तारण
* जोन 7: 1 पट्टा, 4 अपंजीकृत पट्टे पुर्नवैध, 5 नाम हस्तांतरण, 1 उपविभाजन/पुर्नगठन
* जोन 8: 5 पट्टे, 4 नाम हस्तांतरण, 2 उपविभाजन/पुर्नगठन
* जोन 11: 91 पट्टे, 1 नाम हस्तांतरण, 2 उपविभाजन/पुर्नगठन
* जोन 13: 11 पट्टे, 3 नाम हस्तांतरण
* जोन 14: 35 पट्टे
शिविरों में किये जा रहे कार्य
* अनुमोदित योजनाओं के पट्टे जारी करना, उप-विभाजन, भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, और भवन निर्माण स्वीकृति जैसे प्रकरणों का निस्तारण।
* लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड पट्टे जारी करना।
* ओ.एफ.सी., मोबाइल टावर, एन.ओ.सी., और रोड कट जैसी अनुमतियाँ प्रदान करना।
शिविरों का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। जेडीए ने विभिन्न ज़ोनों के लिए अलग-अलग तिथियाँ निर्धारित की हैं, ताकि सभी नागरिक आसानी से लाभान्वित हो सकें।
शिविरों की आगामी तिथियाँ और स्थान
नागरिकों की सुविधा के लिए जेडीए ने अलग-अलग ज़ोनों के लिए तिथियाँ और स्थान निर्धारित किए हैं। शिविरों का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।
नागरिक सेवा केंद्र/जनसुनवाई केंद्र, जेडीए परिसर:
* 1, 3, 6, 7 अक्टूबर: जोन 5, 6, 12
जोन कार्यालय, चित्रकूट:
* 8, 9, 10 अक्टूबर: जोन पीआरएन (उत्तर-I/II)
जोन कार्यालय, पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर:
* 14, 15, 16, 17 अक्टूबर: जोन पीआरएन (दक्षिण-I/II)
इसके अतिरिक्त नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज द्वारा वार्डों में लगाए जाने वाले शिविरों में भी जेडीए के अभियंतागण उपस्थित है, जो कि सड़क मरम्मत, सीवर, स्ट्रीट लाइट, और नाली मरम्मत जैसी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे है।
इन शिविरों में आमजन नागरिकों को बेहतर एवं पारदर्शी सेवाएँ मिल रही हैं तथा आवेदनों का शीघ्र निस्तारण संभव हो रहा है।
जयपुर विकास प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठाएँ।
