Home » राष्ट्रीय » तमिलनाडु से चोरी के लिए आता चोर:हॉस्टल, पब्लिक पैलेस से चुराता मोबाइल, बेचकर ट्रेन से हो जाता फरार, पुलिस ने शातिर नकबजन को पकड़ा

तमिलनाडु से चोरी के लिए आता चोर:हॉस्टल, पब्लिक पैलेस से चुराता मोबाइल, बेचकर ट्रेन से हो जाता फरार, पुलिस ने शातिर नकबजन को पकड़ा

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की महामंदिर थाना पुलिस ने हॉस्टल से मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी होने के मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी तमिलनाडु से ट्रेन के जरिए चोरी करने भारत के अलग अलग शहरों में जाता था। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 23 मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद किया है। जब्त सामान का बाजार मूल्य करीब 7 लाख रुपए आंका गया है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोपाल पेरूमल (45) निवासी उदयराज पालम, काठपाड़ी थाना आंबूर जिला वेल्लूर तमिलनाडु को गिरफ्तार किया। आरोपी को जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 23 मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया।
आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 23 मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तमिलनाडु से ट्रेन के माध्यम से रवाना होकर भारत में चोरी की टोह में घूमता रहता था। खासतौर पर रेलवे स्टेशन के आसपास सो रहे यात्रियों, सार्वजनिक स्थान, होटल, हॉस्टलों मेले और जुलूस में मौका देकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी चोरी हुए कीमती माल को सस्ते दामों में बेचकर ट्रेन के जरिए अपने राज्य में वापस चला जाता था।

आरोपी के खिलाफ महामंदिर थाने में 27 सितंबर को सेकेंड ग्रेड टीचर ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें राजेंद्र सिंह बेड़ा ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ मानजी का हत्था स्थित एक JK बॉयज हॉस्टल में रुका था। रात्रि विश्राम के बाद सुबह उठकर देखा तो हॉस्टल में उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप गायब मिले। हॉस्टल के कई अन्य लड़कों के भी मोबाइल गायब हो गए थे। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जोधपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने राज्य में ट्रेन से फरार होने की फिराक में था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर