Poola Jada
Home » राजस्थान » सेवा पखवाड़े में दिव्यांगजन को स्कूटी एवं अंग उपकरण किए गए वितरित

सेवा पखवाड़े में दिव्यांगजन को स्कूटी एवं अंग उपकरण किए गए वितरित

अजमेर, 30 सितम्बर। दिव्यांगों का सहारा बने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनो को स्कूटी एवं सुनने में सहायक उपकरण वितरित कर उन्हें आत्मनिर्भरता और नई आशा की राह दिखाई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में मूक-बधिर विद्यालय में दिव्यांगजन को स्कूटी एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यह आयोजन केवल उपकरण वितरण भर नहीं है बल्कि यह दिव्यांगजनों के सपनों को पंख देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जीवन एक रणभूमि है। इसमें सभी को संघर्ष कर आगे बढ़ना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने दिव्यांग शब्द देकर इन बच्चों की दिव्यता को सम्मान दिया है।सेवा ही सच्चा धर्म है। महात्मा गांधी के जन्मदिन तक सेवा पखवाड़े के दौरान अनेक सेवा गतिविधियां संचालित की जाएगी।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी सेवा भाव को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। कान की मशीन की सहायता से अब बच्चे पक्षियों की चहक, माँ की लोरी और मित्रों की ठिठोली सुन सकेंगे। यह उपकरण उनके जीवन में आशा की नई किरण जगाएँगे। लोकोमोटिव डिसऑर्डर से पीड़ित लाभार्थियों को स्कूटी उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया जा रहा है। स्कूटी से दिव्यांगजन को आजीविका में सहायता मिलेगी और गति मिलेगी। शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका इन्हें नए जीवन की राह दिखाने में निर्णायक सिद्ध होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जयप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़े के तहत वंचितों की सहायता कर देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मूक-बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में 150 एवं मां माधुरी बृजवासी मूक-बधिर आवासीय विद्यालय कोटड़ा में 75 मूक-बधिर विद्यार्थियों को कान की मशीनें और 40 दिव्यांगजनो को मुख्यमंत्री दिव्यांग योजना के अंतर्गत उपकरण प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

सेवा पखवाड़ा बना सार्थक
छलकी खुशियाँ, मुस्कुराए चेहरे और जागी उम्मीद की किरण

लाभार्थी मानसिंह रावत ने भावुक शब्दों में बताया कि वे लहसुन छीलकर मंडी में बेचने का कार्य करते हैं। अब राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त स्कूटी उनके कार्य में सहायक होगी और परिवार की दो बच्चियों की जिम्मेदारी निभाने में संबल बनेगी। उन्होंने राज्य सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपमहापौर श्री नीरज जैन, शहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी , शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार