Home » राजस्थान » जयपुर जिले को स्वच्छ, सुंदर, पार्को से सुसज्जित करना हमारा लक्ष्य

जयपुर जिले को स्वच्छ, सुंदर, पार्को से सुसज्जित करना हमारा लक्ष्य

17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का जिला स्तरीय समापन समारोह 2 अक्टूबर गांधी जयंती, के अवसर पर जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में हरिशचंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में जिला परिषद जयपुर के सौजन्य से आयोजित हुआ।
जिला प्रमुख ने कहा कि जयपुर जिले को स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध एवं पार्को से सुसज्जित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ जोगाराम ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को व्यवहार में लाने के लिए कार्य करें ताकि हमारे गांव भी शहरों के समान स्वच्छ, सुंदर हो।
डॉक्टर जोगाराम ने प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने जयपुर जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए नवाचारो पर प्रस्तुति देते हुए बताया कि राज्य की प्रथम प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट इकाई, गोवर्धन परियोजना, वेस्ट टू आर्ट कलाकृतियां सांगानेर की ग्राम पंचायत पंचालिया में की गई साफ-सफाई तथा प्लास्टिक मुक्त वातावरण हेतु ग्राम पंचायत में स्थापित किए गए बर्तन बैंक आदि नवाचार जयपुर जिले में किए गए है।
इस दौरान संयुक्त निदेशक आरआरडीएस मुरारी लाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान अतिथियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक सोनाली खेमका, प्रधान, सरपंचो सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर