देशभर में जहां दशहरे पर रावण दहन हो चुका है, वहीं नाथद्वारा में परंपरा के अनुसार एकादशी पर रावण दहन होगा। नगर पालिका ने कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर में सालों से दशहरे के एक दिन बाद रावण दहन करने की परंपरा रही है।
परंपरा के चलते अगले दिन दहन
नगर पालिका आयुक्त सौरभ जिंदल ने बताया –
दशहरे के दिन संध्या आरती दर्शन और शस्त्र पूजा का कार्यक्रम चलता है, जिसके कारण रावण दहन अगले दिन किया जाता है।

72 फीट का रावण और आतिशबाजी
इस बार दामोदर लाल स्टेडियम में 72 फीट ऊंचा रावण तैयार किया गया है। साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी बनाए गए हैं। दहन से पहले आधे घंटे तक आतिशबाजी होगी। इसके बाद रात 8.30 से 9 बजे के बीच रावण दहन किया जाएगा।
झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
आज शाम पांच बजे नगर के रिसाला चौक से श्रीराम दरबार की झांकी रवाना होगी, जो नगर भ्रमण कर स्टेडियम पहुंचेगी। इस बार पहली बार स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें महाबली हनुमान झांकी और शिव तांडव की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेंगे।






