Home » राजस्थान » भाजपा नेता को दिनदहाड़े गोली मारी; VIDEO:बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश; पीठ और पैर पर किया फायर

भाजपा नेता को दिनदहाड़े गोली मारी; VIDEO:बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश; पीठ और पैर पर किया फायर

चित्तौड़गढ़ में दिनदहाड़े भाजपा नेता को गोली मार दी। वे स्कूटी पर जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश फायरिंग कर फरार हो गया।

हमले में गंभीर घायल भाजपा नेता को चित्तौड़गढ़ के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी पेट्रोल के पास मंगलवार सुबह 11 बजे की।

बीजेपी नेता रमेश ईनाणी (65) साल 2019 से 2022 तक पार्टी में नगर मंत्री के पद पर रह चुके हैं। उनके पैर और पीठ में गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि जैसे ही उन्हें गोली लगी, वे स्कूटी से गिर गए।

सबसे पहले देखिए, घटना की PHOTOS…

पीछा कर रहे बाइक सवार ने स्कूटी पर जा रहे भाजपा नेता को ओवरटेक कर गोली मारी।
पीछा कर रहे बाइक सवार ने स्कूटी पर जा रहे भाजपा नेता को ओवरटेक कर गोली मारी।
जैसे ही बदमाश ने बीजेपी नेता को गोली मारी, वे स्कूटी से गिर गए।
जैसे ही बदमाश ने बीजेपी नेता को गोली मारी, वे स्कूटी से गिर गए।
गोली मारने के बाद बाइक पर हेलमेट पहना बदमाश फरार हो गया।
गोली मारने के बाद बाइक पर हेलमेट पहना बदमाश फरार हो गया।
गोली लगने के बाद गंभीर घायल रमेश ईनाणी को चित्तौड़गढ़ के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया।
गोली लगने के बाद गंभीर घायल रमेश ईनाणी को चित्तौड़गढ़ के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया।

बाइक पर पीछा कर रहा था बदमाश एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रमेश ईनाणी के कूरियर का भी बिजनेस है। वे स्कूटी पर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान हेलमेट पहना बाइक सवार उनका पीछा कर रहा था।

उसने रमेश ईनाणी को ओवरटे​क किया और फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश ने दो फायर रमेश पर किए हैं। इनमें से एक गोली उनकी पीठ और दूसरी पैर में लगी है।

एसपी ने बताया कि हमला क्यों किया और आरोपी कौन थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए गए हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

रमेश ईनाणी के पीठ और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रमेश ईनाणी के पीठ और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना से आधा घंटे पहले MLA के ऑफिस में थे रमेश ईनाणी चित्तौड़गढ़ के कृष्णा नगर, चामटी खेड़ा रोड के रहने वाले हैं। वे घटना से पहले सुबह 10:30 बजे तक विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के ऑफिस में थे। वे यहां से अपने घर गए और घर से राणा सांगा मार्केट स्थित अपने ऑफिस ईनाणी कूरियर सर्विस जा रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि वे प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे। इस हमले में जमीन संबंधी विवाद की भी आशंका जताई जा रही है। उनकी पीठ से गोली निकाल ली गई है। पुलिस घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार