राजस्थान रोडवेज की बस को निक्कर में दौड़ाने वाले ड्राइवर के खिलाफ प्रतापगढ़ डिपो प्रबंधन कार्रवाई करेगा। फिलहाल अजयमेरू डिपो प्रबंधन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट प्रतापगढ़ डिपो प्रबंधन को नहीं मिली है।
वीडियो से ड्राइवर की लापरवाही आई सामने बता दें कि राजस्थान रोडवेज की बस अजमेर से कोटा जा रही थी। बस का ड्राइवर पारस नाथ था। बस में महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में यात्री बैठे हुए थे। बस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ड्राइवर पहले स्टेयरिंग पर टिफिन रखकर खाना खाते हुए बस चला रहा है।
ड्राइवर ने बनियान और पजामा पहन रखा था। कुछ दूर चलने के बाद बनियान और पजामा उतार दिया, निक्कर में ही बस चलाने लगा।
प्रतापगढ़ डिपो को भेजी रिपोर्ट वीडियो सामने आने के बाद अजयमेरू डिपो के मुख्य प्रबन्धक रवि शर्मा ने बताया कि ड्राइवर पारसनाथ अजयमेरू डिपो में डेपुटेशन पर था। ड्राइवर की मूल पोस्टिंग प्रतापगढ़ डिपो में थी। इस मामले में प्रतापगढ़ डिपो को रिपोर्ट भेज दी है।
वहीं इस संबंध में बात करने पर प्रतापगढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक गजेंद्र पाराशर ने कहा कि अजयमेरू डिपो की ओर से रिपोर्ट फिलहाल नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।







