Home » अंतर्राष्ट्रीय » नूंह के युवक की जयपुर में मौत:GNM की पढ़ाई कर रहा था, दोस्तों के सामने ट्रक ने मारी टक्कर

नूंह के युवक की जयपुर में मौत:GNM की पढ़ाई कर रहा था, दोस्तों के सामने ट्रक ने मारी टक्कर

हरियाणा के नूंह जिले में गांव तेड़ के रहने वाले एक छात्र की जयपुर में सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक जयपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। हादसा उस समय हुआ, जब छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ टहलने गया था, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने उसको टक्कर मार दी।

जयपुर पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

GNM की पढ़ाई कर रहा था छात्र

गांव तेड़ में रहने वाले मृतक के परिजनों ने बताया कि दिलशाद(22) पुत्र नियामत जयपुर में जीएनएम की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। बीते रविवार को वह छुट्टी के दिन अपने कुछ दोस्तों के साथ टहलने निकल गया। दिलशाद अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे चल रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने दिलशाद को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में दोनों पैर टूटे, सिर में चोट

परिवार के सदस्यों ने बताया कि घायल छात्र दिलशाद के दोनों पैर टूट गए और हाथ, सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात करीब 2 बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद परिजन जयपुर पहुंचे और पुलिस में शिकायत देकर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

फिलहाल पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार