Home » राजस्थान » स्नेह मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का हुआ सम्मान

स्नेह मिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का हुआ सम्मान

बालोतरा/जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री व पशुपालन, गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को एकदिवसीय प्रवास पर रहे।इस दौरान उन्होंने साडो की ढांणी में प्रजापत समाज की ओर से आयोजित सामूहिक स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की।कार्यक्रम में प्रजापत समाज की ओर से भामाशाह परिवार के सदस्य हराराम,ताराराम, पदमाराम,कपाराम,खेताराम,तल्लाराम ने मंत्री जोराराम कुमावत का पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सामूहिक समारोह समाज के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं क्योंकि वे सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हैं।इन आयोजनों के दौरान, लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं,जिससे समुदाय में सहयोग और भाईचारे की भावना बढ़ती है।हवताणी साडा परिवार की ओर से आयोजित इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महंत श्री हनुमानदास जी महाराज,श्री यादे माता धाम,चाडो की ढाणी ने भी विशेष रूप से शिरकत की।कार्यक्रम में गुजरात से पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश भाई अनवाडीया,सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल,सिणणरी एसडीएम समुद्र सिंह भाटी,डीवाईएसपी देरावर सिंह आदि मौजूद थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार