बालोतरा/जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री व पशुपालन, गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को एकदिवसीय प्रवास पर रहे।इस दौरान उन्होंने साडो की ढांणी में प्रजापत समाज की ओर से आयोजित सामूहिक स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की।कार्यक्रम में प्रजापत समाज की ओर से भामाशाह परिवार के सदस्य हराराम,ताराराम, पदमाराम,कपाराम,खेताराम,तल्लाराम ने मंत्री जोराराम कुमावत का पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सामूहिक समारोह समाज के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं क्योंकि वे सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हैं।इन आयोजनों के दौरान, लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं,जिससे समुदाय में सहयोग और भाईचारे की भावना बढ़ती है।हवताणी साडा परिवार की ओर से आयोजित इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महंत श्री हनुमानदास जी महाराज,श्री यादे माता धाम,चाडो की ढाणी ने भी विशेष रूप से शिरकत की।कार्यक्रम में गुजरात से पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश भाई अनवाडीया,सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल,सिणणरी एसडीएम समुद्र सिंह भाटी,डीवाईएसपी देरावर सिंह आदि मौजूद थे।







