Home » राजस्थान » नर्सिंगकर्मी पर हमला करने वाला गिरफ्तार:मोहनगढ़ पुलिस ने 6 दिन बाद दबोचा, कोर्ट ने जेल भेजा

नर्सिंगकर्मी पर हमला करने वाला गिरफ्तार:मोहनगढ़ पुलिस ने 6 दिन बाद दबोचा, कोर्ट ने जेल भेजा

जैसलमेर में पुलिस ने सरकारी कम्पाउंडर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मोहनगढ़ थाना पुलिस ने सरकारी कम्पाउंडर पर हमले के मामले में वीरसिंह उर्फ बलवीरसिंह (59) पुत्र गुरबचनसिंह निवासी 9 एमजीडी, मोहनगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते कम्पाउंडर पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

ड्यूटी पर जाते समय रोका रास्ता, किया हमला

थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि प्रतापेन्द्र कुमार सिंह निवासी अमरसागर ने 10 दिसंबर 2025 को मोहनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार उनके पिता रामलाल, जो सरकारी कम्पाउंडर के पद पर कार्यरत हैं, 6 दिसंबर को अपने मुरब्बे से ड्यूटी के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आरोपी बलवीरसिंह ने उनका रास्ता रोक लिया और पुरानी रंजिश या अन्य कारणों से उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

टीम बनाकर शुरू की तलाश

घटना की गंभीरता को देखते हुए मोहनगढ़ थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। थानाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ में जुर्म कबूला, जेल भेजा

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी वीरसिंह उर्फ बलवीरसिंह ने वारदात को स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब हमले के पीछे के वास्तविक कारणों और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी बाबूराम के साथ एएसआई जालमसिंह, हैड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, गोसांईराम और सुरेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने टीम की कार्यकुशलता की सराहना की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार