19 से 25 दिसम्बर 2025 तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जयपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त डॉ. बी.एल. सोनी मुख्य अतिथि रहे, जबकि जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. बी.एल. सोनी ने कहा कि सुशासन का वास्तविक अर्थ यह है कि आमजन का वाजिब कार्य निर्धारित समयावधि में बिना किसी परेशानी सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार–प्रसार होना चाहिए, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचे। सरकार का कर्तव्य है कि वह इन योजनाओं के माध्यम से आमजन के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में प्रभावी भूमिका निभाए।
डॉ. सोनी ने कहा कि हम सभी लोकसेवक हैं और हमें संविधान को अपना धर्म मानते हुए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम भावना, सकारात्मक सोच, मुस्कान और पूर्ण पारदर्शिता के साथ यदि हम निर्धारित समय में आमजन एवं पीड़ित को न्याय दिलाते हैं, तभी सुशासन की अवधारणा साकार हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों एवं लक्ष्यों के प्रति सजग एवं सतर्क रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों ने जिले में संचालित विभिन्न नवाचारों की जानकारी पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी। उन्होंने रास्ता खोलो अभियान, सक्षम जयपुर, बिटिया गौरव एवं नरेगा आखर अभियान जैसे जनहितकारी प्रयासों के उद्देश्य, क्रियान्वयन एवं प्राप्त उपलब्धियों से उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया।
कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम विनिता सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ आशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय संजय कुमार माथुर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर शहर दक्षिण, उपखण्ड अधिकारी जयपुर शहर राजेश कुमार जाखड़, जिला रसद अधिकारी संघमित्रा बड़ाया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






