उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्म्द सोहेल(26) उर्फ अन्ना पिता मोहम्मद रसीद भिश्ती निवासी महावतवाड़ी घंटाघर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सोहेल के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार व गंभीर मारपीट सहित 26 मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं और कोर्ट में विचाराधीन है।
आरोपी लगातार कानून के खिलाफ अपराध करते हुए गैंग के साथ संगठित होकर वारदात करता है। कुछ दिन पहले आरोपी ने हाथीपोल थाना क्षेत्र में राजदर्शन होटल के सामने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। जिसमें गिरफ्तारी के बाद हाल ही जमानत पर छूटा था।
वीडियो में बोला-पुलिस, एमएलए, मंत्री से डर नहीं लगता थानाधिकारी ने बताया कि करीब 4 दिन से आरोपी अपनी गैंग का वर्चस्व कायम करने और आमजन में खैफ और भय फैलाने के लिए इंस्टाग्राम पर ना पुलिस, ना एमएलए, ना मंत्री से नहीं डरने की बात बोलते हुए रील पोस्ट की थी। उसके बाद अपने हाथ में पिस्टल लए हुए रील भी पोस्ट की थी। जिसके माध्यम से सोसायटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा थ्था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद आरोपी के ख्ििालाफ तुरंत कार्रवाई की गई।






