Home » राजस्थान » अलवर में नाले में गिरने से युवक की मौत:पैर फिसलने से हादसा, आसपास के लोगों ने की शव की पहचान

अलवर में नाले में गिरने से युवक की मौत:पैर फिसलने से हादसा, आसपास के लोगों ने की शव की पहचान

अलवर शहर में इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास नाले में युवक का शव मिला। आस-पास के लोगों ने मृतक की पहचान की। युवक नाले पर शौच करने आया था। इस दौरान पैर फिसलने से नाले में गिर गया। घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे के आस-पास की है।

अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि नाले में शव होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को निकाला। युवक सोनावा डूंगरी निवासी जितेंद्र नरूका पुत्र नर बहादुर था। युवक मूलरूप से जमालपुर गांव का है। यहां परिवार के साथ रहता है। उसके दो बच्चे हैं और कर्नाटक में मजदूरी करता है। घर में काम चल रहा था। इस कारण नाले पर शौच करने आया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार