Home » राजस्थान » जयपुर में रिश्तेदार ने की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़:सोते समय की अश्लील हरकत, शोर मचाने पर जागा परिवार

जयपुर में रिश्तेदार ने की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़:सोते समय की अश्लील हरकत, शोर मचाने पर जागा परिवार

जयपुर में रिश्तेदार के एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। सोते समय आरोपी रिश्तेदार ने अश्लील हरकत की। विरोध कर शोर मचाने पर जागे परिवार ने नाबालिग बेटी को बचाया। चित्रकूट थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (चित्रकूट) बलबीर कस्वां कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- करधनी के रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिश्तेदार होने के कारण एक-दूसरे के घर पर परिवार का आना-जाना है। आरोप है कि 22 मई की रात आरोपी रिश्तेदार शराब पीकर सो गया। देर रात उठकर आरोपी रिश्तेदार ने नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की। सोते हुए छेड़छाड़ करने पर नाबालिग बेटी नींद से जाग गई।

उठने पर नाबालिग बेटी से विरोध कर शोर मचाया। नाबालिग बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। परिजनों ने आरोपी रिश्तेदार के चुंगल से नाबालिग बेटी को बचाया। चित्रकूट थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर