Home » राजस्थान » युवक ने भाई को फोन कर कहा-मैंने जहर खा लिया:1 घंटे बाद मिली लाश; परिवार का आरोप- पुलिस ने कहा मर जाए तब आ जाना

युवक ने भाई को फोन कर कहा-मैंने जहर खा लिया:1 घंटे बाद मिली लाश; परिवार का आरोप- पुलिस ने कहा मर जाए तब आ जाना

जयपुर में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। रेलवे ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला। मरने से पहले उसने बड़े भाई को कॉल कर कहा- मैंने जहर खा लिया है, मरने जा रहा हूं।

परिजनों ने आरोप लगाया कि सांगानेर सदर थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने उसे ढूंढने में मदद नहीं की। फिर बोला- मर जाए तब आ जाना पोस्टमॉर्टम करवा देंगे। मामला शुक्रवार दोपहर का मुहाना इलाके का है।

जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस युवक के सुसाइड करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर एक बाइक भी खड़ी मिली, जो रवि नामा घर से लेकर निकला था।
रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर एक बाइक भी खड़ी मिली, जो रवि नामा घर से लेकर निकला था।

सुबह बाइक लेकर काम पर निकला था SHO (जीआरपी थाना) अरुण चौधरी ने बताया- सांगानेर सदर के गोविंदपुरा निवासी रवि नामा (26) ने सुसाइड किया है। वह फाइनेंस एजेंट का काम करता था। पिता की मौत के बाद तीनों भाई एक साथ ही रहते थे। सुबह करीब 7 बजे वह बाइक लेकर घर से अपने काम पर निकला था।

दोपहर करीब 1:30 बजे रवि ने अपने बड़े भाई गणेश को कॉल कर कहा- मैंने जहर खा लिया है, मरने जा रहा हूं। मैं सब छोड़कर जा रहा हूं। इसके बाद रवि ने कॉल काट दिया। रवि से बात करने के लिए गणेश ने बार-बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परिवार के सदस्यों को कॉल कर गणेश ने रवि के बारे में बताया तो परिजन और रिश्तेदार सभी उसकी तलाश में जुट गए।

पुलिस ने धमकाकर थाने से बाहर भेजा मृतक के जीजा भावेश ने बताया- मैं दोपहर करीब 3:30 बजे सांगानेर सदर थाने पहुंचा और ड्यूटी ऑफिसर ASI रामावतार को रवि के सुसाइड कॉल करने के बारे में बताकर ढूंढने के लिए मदद मांगी। ड्यूटी ऑफिसर ने लोकेशन निकलवाकर मदद करने की जगह बोला- मर जाए तब आ जाना। पोस्टमॉर्टम करा देंगे। धमका कर उनको थाने से बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद रवि का मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

रेलवे ट्रैक के पास मिला शव करीब 1 घंटे बाद दोपहर 4:30 बजे मालपुरा गेट थाना पुलिस को मुहाना मोड़ वाली पुलिया के करीब रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव पड़ा मिला। क्षेत्र अधिकार से बाहर होने पर मुहाना थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी मिली। मृतक की पहचान के बाद परिजनों को कॉल कर सूचना दी गई।

मालपुरा गेट थाना पुलिस को मुहाना मोड़ वाली पुलिया के पास रेलवे ट्रैक के करीब युवक की लाश पड़ी मिली।
मालपुरा गेट थाना पुलिस को मुहाना मोड़ वाली पुलिया के पास रेलवे ट्रैक के करीब युवक की लाश पड़ी मिली।

सुसाइड के कारणों का नहीं चला पता SHO (जीआरपी थाना) अरुण चौधरी ने बताया- मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सांगानेर सदर थाने के ड्यूटी ऑफिसर रामावतार की वजह से रवि को बचा नहीं पाए। समय रहते लोकेशन बताने पर रवि को ढूंढ़कर बचा सकते थे। महात्मा गांधी हॉस्पिटल में शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस कर रही थी तलाश SHO (सांगानेर सदर) अनिल जैमिनी ने बताया- सांगानेर सदर थाने में आकर मौखिक रूप से परिजनों ने बताया था। ड्यूटी ऑफिसर ASI रामवतार ने परिजनों को अपने स्तर पर रवि को ढूंढने के लिए कहा था। पुलिस ने लोकेशन निकलवाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला था। लॉस्ट लोकेशन लेकर परिजनों को बताया भी गया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर