अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपए कीमत के 32 ब्रांडेड मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते थे।
दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि चोरी-लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी वंदिता राणा की ओर से टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि टीम की ओर से मोबाइल चोरी के मामले में दरगाह क्षेत्र के होटल, ढाबों पर चेकिंग की गई। गश्त के दौरान टीम ने संदिग्धों को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। टीम ने अजमेर निवासी सफीक खान (22), एमडी अमीनुद्दीन (29), मोहम्मद फैजान (22), रमजान अली (27) तथा अजीम शेख (21) को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पांचों आरोपियों से करीब 12 लाख रुपए कीमत के 32 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।





