अधीक्षण अभिंयता (सतर्कता) बी.एल.शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में जयपुर डिस्कॉम जयपुर के सहायक अभिंयता (सर्तकता-जयपुर शहर) मय तकनीकी कर्मचारी एवं ए.पी.टी.पी.एस. थाना स्टाफ द्वारा शुक्रवार को जयपुर शहर सांगानेर में सतर्कता जांच की कार्यवाही की गयी|सतर्कता जाँच के दौरान सांगानेर क्षेत्र में स्थित सचिवालय विहार कल्याणपुरा में 1 घरेलु उपभोक्ता के द्वारा मीटर टर्मिनल में छेद करके मीटर को टेम्पर्ड कर धड़ल्ले से अपने परिसर में अघरेलू श्रेणी में विद्युत चोरी करता पाया गया,जिनकी मौके पर वीसीआर भरी गई एवं कनेक्शन काटकर अवैध तार व विद्युत मीटर जब्त किये गये।
अधीक्षण अभिंयता (सतर्कता) ने बताया कि इस मामले में रू 11.26 लाख का जुर्माना लगाया गया है व मौके पर विद्युत कनेक्शन काटकर राजस्व वसूली की कार्यवाही जारी है,यदि उपभोक्ता द्वारा जुर्माना राशि निर्धारित समयावधि में जमा नही करवायी जाती है तो उनके विरुद्ध विद्युत् चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।
जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा विद्युत चोरी रोकने के लिए कृत संकल्प है।विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश स्थापित करने के लिए सभी सतर्कता अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार अपने-अपने क्षेत्र में सतत् सतर्कता जांच कार्यवाही की जा रही है।विद्युत चोरी करने वालो की धरपकड जारी रहेगी।
