Home » राजस्थान » अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज, गोविंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज, गोविंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई

जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गोविंदगढ़ थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां और वृत्ताधिकारी गोविंदगढ़ राजेश जांगिड के सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनमानपुरा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास कार्रवाई की। पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर घूम रहा था और आमजन में भय का माहौल बना रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अभिषेक शाहू (22) निवासी जालपा वार्ड कटनी, थाना जबलपुर कोतवाली, जिला जबलपुर (मध्यप्रदेश) को मौके से दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना लाइसेंस के दो अवैध धारदार चाकू बरामद किए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ इसी तरह अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य अपराधियों में कानून का भय बनाए रखना और आमजन को सुरक्षित महसूस कराना है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर