Home » राजस्थान » ओवैसी की पार्टी के पूर्व प्रदेश-महासचिव पर रेप की FIR:टोंक में पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला, बोली- धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

ओवैसी की पार्टी के पूर्व प्रदेश-महासचिव पर रेप की FIR:टोंक में पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला, बोली- धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

टोंक में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व प्रदेश महासचिव पर एक महिला वकील ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है।

महिला का कहना है कि आरोपी उसे जयपुर में अपने फ्लैट पर ले गया। वहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया। महिला ने जब FIR की बात कही तो उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद अपने रसूख के चलते दबाव बनाया और कई बार दरिंदगी की।

पीड़िता की लिखित शिकायत पर टोंक के कोतवाली थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज हुई है। कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि मामला जयपुर का है। ऐसे में जीरो नंबर की रिपोर्ट दर्ज कर जयपुर के संबंधित थाने में भेजेंगे।

पीड़िता से कहा- पति को तलाक दे दो पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया- आरोपी काशिफ जुबेरी निवासी टोंक शहर, AIMIM पार्टी का पूर्व राजस्थान लीगल एडवाइजर और पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुका है। अभी पार्टी में किसी पद पर नहीं है।

महिला ने कहा कि मैं शादीशुदा हूं। 10 साले के बच्चे की मां हूं। पिछले कुछ समय से कोर्ट में वकालत कर रही थी। पारिवारिक मामले को लेकर कुछ समय से पति से अनबन चल रही है। इसका पता आरोपी जुबैरी को लगा तो उसने मुझसे कहा कि पति को तलाक दे दो।

पीड़िता की शिकायत पर टोंक के कोतवाली पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की है।
पीड़िता की शिकायत पर टोंक के कोतवाली पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की है।

चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया आरोपी एक साल पहले महिला को जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर ले गया। वहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया। जब पीड़िता ने एफआईआर की बात की तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद पति से तलाक लेने के लिए भी दबाव बनाया। जुबैरी ने कई बार डरा- धमका कर रेप किया। इस दौरान महिला गर्भवती भी हुई, लेकिन मिस कैरैज हो गया।

तस्वीर करीब 3 साल पहले की है, जब AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी टोंक में जनसभा को संबोधित करने आए थे। उनके साथ मौजूद काशिफ जुबैरी।(लाल घेरे में)
तस्वीर करीब 3 साल पहले की है, जब AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी टोंक में जनसभा को संबोधित करने आए थे। उनके साथ मौजूद काशिफ जुबैरी।(लाल घेरे में)

धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाया महिला का आरोपी है कि जुबैरी ने निकाह करने के मकसद से धर्म परिवर्तन करने के लिए कुछ खाली दस्तावेजों पर साइन करवाए। कागजों में पीड़िता के नाम बदल दिया। महिला के निजी फोटोज दूसरों को शेयर करने की धमकी देकर शोषण करता रहा। पीड़िता 15 अगस्त को टोंक पहुंची और काशिफ के माता-पिता से मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी धमकी देकर उसे भेज दिया। इस दौरान आरोपी ने वॉट्सऐप चैट डिलीट कर दी और कुछ जरूरी कागजात भी ले लिए।

पीड़िता के बच्चे को काटने की धमकी दी आरोपी ने महिला के बच्चे को काटने की भी धमकी दी, जिससे महिला डर गई। मंगलवार को फिर आरोपी को समझाने के मकसद से टोंक आई तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने टोंक के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर