Home » राजस्थान » Jnvu में दलित छात्र के साथ मारपीट के आरोपी गिरफ्तार:नेता के स्वागत समारोह में नहीं चलने पर की थी मारपीट, पुलिस ने बीकानेर से 2 को पकड़ा

Jnvu में दलित छात्र के साथ मारपीट के आरोपी गिरफ्तार:नेता के स्वागत समारोह में नहीं चलने पर की थी मारपीट, पुलिस ने बीकानेर से 2 को पकड़ा

जोधपुर के जिला पश्चिमी पुलिस ने जय नारायण विश्वविद्यालय के दलित छात्रा से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को बीकानेर से गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को कमलकिशोर पुत्र सगताराम निवासी मण्डाई जिला जैसलमेर हाल निवासी रूम नम्बर 37 एसएलए छात्रावास न्यू कैंपस, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने इस संबंध में रिपोर्ट दी।

ये था मामला

रिपोर्ट में बताया कि वह 28 सितंबर को सुबह वक्त 10.30 एएम पर आरोपी राजीवर सिह बाता, रमेश पूनिया, खुमाराम व अन्य व्यक्तियों ने एक नेता के स्वागत कार्यक्रम में चलने की बात को लेकर उसे धमकाया, मारपीट की और जातिगत गाली गलौच की। इस पर पुलिस थाना भगत की कोठी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा को सौंपा गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीडित कमल किशोर का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर घटना स्थल का FSL से मुआयना करवाया गया।

बीकानेर से पकड़ा

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के संभावित स्थानों का पता लगाया। सूचना के आधार पर आरोपी राजवीर सिंह बाता पुत्र रामकिशोर निवासी लिलिया जिला नागौर और सुरज ताडा पुत्र गुदाराम निवासी बासनी सेजा जिला नागौर को बीकानेर से पकड़ लिया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर